बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता रोटेरियन विवेक तन्खा एवं प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे आग्रह पर आज रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क़्वीन द्वारा आज उच्च न्यायलय बार एसोसिएशन कार्यालय में 8 लीटर की क्षमता वाली सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई।

कार्यक्रम में महाअधिवक्ता सतीश वर्मा, अध्यक्ष पायल लाठ, ,शिल्पी चौधरी कोषाध्यक्ष, रूचिका कौर टिब उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल एवं सदस्य स्वाति श्रीवास्तव सहित बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उमाकांत चंदेल, सचिव राकेश पांडेय, सहसचिव वरुण शर्मा, राजेश केशरवानी, अरविन्द सिन्हा, नीलकंठ मालवीय, उत्तम पांडेय, बीपी राव, कमरुल अजीज आदि उपस्थित थे। उपस्थित जनों को इस मौके पर मास्क का वितरण किया गया। महाअधिवक्ता सतीश वर्मा एवं संदीप दुबे ने विवेक तन्खा एवं रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क़्वीन के सदस्यों का आभार जताया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here