बिलासपुर। कोरोना बीमारी से जुड़ी जंग में अपना सहभागिता निभाते हुए, एनटीपीसी सीपत की महिलाओं की सामाजिक संस्था संगवारी महिला समिति द्वारा नगर परिसर में कार्यरत संविदा श्रमिकों को मास्क एवं सानिटाईजर का वितरण किया गया।

एनटीपीसी एवं संगवारी महिला समिति द्वारा इससे पहले संगवारी महिला समिति ने जिला रेडक्रास सोसाइटी को 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया है। इस पुनीत कार्य के लिए संगवारी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती कमला पद्मकुमार ने सभी समिति की सभी सदस्यों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी समाज के हीत में ऐसी कार्य करने की अपेक्षा की।

इससे पहले एनटीपीसी सीपत द्वारा करोना से लड़ने के लिए, जिला प्रशासन को 25 लाख रुपया का सहयोग प्रदान किया जा चुका है। साथ ही जनपद पंचायत मस्तूरी को सैनिटाईजेशन के लिए 2 लाख रुपया प्रदान किया गया है। ग्रामीणों को हाथ धोने के लिए करीब दो लाख रुपया का साबुन ग्राम पंचायत को प्रदान किया जा रहा है ताकि जरुरतमंद लोग को मिल सकें।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here