बिलासपुर। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के फैन चुट्टू अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि 29 जुलाई की रात को उसने मध्य नगरी चौक पर सड़क घेरकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जन्मदिन मनाया, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई। वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की है। साथ ही एहतियातन अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
सड़क पर डीजे, नाच-गाना, बर्थडे पार्टी – लोगों को हुई दिक्कत
पुलिस के मुताबिक, चुट्टू अवस्थी ने सड़क पर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। संजय दत्त के जन्मदिन पर उसने रात में डीजे लगवाया, मंच सजवाया और दोस्तों-मोहल्ले वालों को बुलाकर जमकर जश्न मनाया। पार्टी में नाच-गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस आयोजन के चलते यातायात बाधित हुआ और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मालूम हो कि चुट्टू अवस्थी ‘ममता स्टोर्स‘ नाम से दुकान चलाता है और पिछले 33 साल से संजय दत्त का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाता आ रहा है। वह हर साल अपनी सालाना कमाई का एक बड़ा हिस्सा इस आयोजन में खर्च करता है। कभी जेल में बंद संजय दत्त की रिहाई के लिए उसने पूजा करवाई थी, तो जब वे जेल से बाहर आए, तब बिलासपुर सेंट्रल जेल में एक क्विंटल लड्डू बंटवाए थे।
संजू बाबा की हर खुशी-दुख में करता है भागीदारी
जब संजय दत्त को कैंसर हुआ, तब चुट्टू ने मंदिर में 16 हजार जाप करवाए थे। वह न केवल बर्थडे पर, बल्कि हर त्योहार पर संजय दत्त की पूजा करता है। दुकान के बाहर सालभर उनकी फोटो लगी रहती है, शहर की ऑटो में पोस्टर लगवाता है, और हर चौक-चौराहे पर बैनर-पोस्टर भी खुद लगवाता है। इसके अलावा वह अनाथालयों, वृद्धाश्रमों और गरीबों को मिठाई व केक बांटकर हर साल उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करता है।
पुलिस ने कहा – कानून तोड़ने पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने कहा है कि सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा, चाहे वजह कोई भी हो। कानून से ऊपर कोई नहीं है।













