रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथित संत कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो के पास बगेश्वरी धाम की एक होटल से सुबह 4.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कालीचरण को रायपुर लाने की कार्रवाई की जा रही है। कालीचरण के खिलाफ टिकरापारा थाने में केस दर्ज है।
रायपुर के एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने जानकारी दी कि रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि खजुराहो के एक होटल में कालीचरण ठहरा है। कालीचरण के सभी मोबाइल फोन बंद थे। सूचना के बाद तड़के सवेरे 4.30 बजे पुलिस होटल पहुंच गई जहां से कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सड़क मार्ग से कालीचरण को रायपुर ला रही है। शाम के पांच बजे तक उनके रायपुर पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद कालीचरण की कोर्ट में पेशी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि खुद को कालीपुत्र बताने वाले कालीचरण ने रायपुर धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद कांग्रेस ने कालीचरण के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद 27 दिसंबर की रात कालीचरण ने अपने यूट्यूब चैनल पर 8 मिनट 51 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में कालीचरण ने कहा था कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उसने गांधी के लिए अपशब्द कहे। इस वीडियो में भी कालीचण ने फिर से राष्ट्रपिता महात्मागांधी के लिए अपशब्द कहे। उसने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं वंशवाद का जनक बताया।