बिलासपुर। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष संतकुमार नेताम ने मांग की है कि मरवाही के पूर्व विधायक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया जाये।
नेताम ने सामान्य प्रशासन विभाग, आदिवासी विकास विभाग तथा उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति के सचिवों एवं गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि छानबीन समिति द्वारा स्व. अजीत जोगी का आदिवासी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त किया जा चुका है। इसके बाद उनके पुत्र अमित जोगी का प्रमाण पत्र स्वमेव निरस्त हो जाना चाहिये। अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र जांच की औपचारिकताओं को पूरा किये बिना सिर्फ दो दिन में 31 अक्टूबर 2013 को पेन्ड्रा से जारी किया गया था। इसमें उन्होंने अपना जन्म-स्थान, तिथि को भी गलत बताया है।
नेताम ने कहा कि उनके आवेदन पर जल्दी कार्रवाई की जाये क्योंकि मरवाही उप-चुनाव लड़ने के लिये कंवर जाति के प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि नेताम ने जोगी परिवार के आदिवासी जाति प्रमाण पत्र को लेकर लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी है।