बिलासपुर। विधायक शैलेश पांडेय के शहर विकास के प्रस्तावों को शासन ने हरी झंडी दिखाई है। विधायक ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए भेजे गए 40 लाख के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है। इन पर शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
माह भर पहले शहर विधायक शैलेश पांडेय ने शासन को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत शहर के कुछ वार्डों में विकास कार्य के लिए राशि प्रदान करने प्रस्ताव भेजा था। इसमें वार्डों में सामुदायिक भवन निर्माण, पेयजल के लिए बोर खनन एवं स्थापना, शेड निर्माण, स्नानागार का कार्य शामिल किया गया था, विधायक के इस प्रस्ताव पर शासन ने राशि की स्वीकृति सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया है।
प्रस्ताव इस प्रकार हैं-
क्रमांक – 8 एवं 9 ओम नगर एवं गुरुघासीदास नगर में में पेयजल के लिए बोर खनन एवं स्थापना- 5 लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक –14 क्रांति नगर भारतीय नगर में सामुदायिक भवन निर्माण- 5 लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक – 34 गांधी नगर के सुदर्शन नगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक – 29 रविदास नगर के अहिरवार मोहल्ले में महिलों के लिए स्नानागार निर्माण 2 लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक – 26 बाल्मिकी नगर में नाली निर्माण के लिए 3 लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक – 19 कस्तूरबा नगर सारथी मोहल्ले में बोर खनन के लिए ढाई लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक – 29 संजय गांधी गुरुघासीदास नगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक – 34 अहिरवार समाज भवन के पास बोर खनन एवं स्थापना के लिए ढाई लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक – 24 राजेंद्र नगर महंत बाड़ा के पास शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक – 33 सुदर्शन समाज भवन के पास में बोर खनन एवं स्थापना के लिए 5 लाख रुपये।
वार्ड क्रमांक – 33 सुदर्शन समाज भवन के पास शेड निर्माण के लिए ढाई लाख रुपये।
इन सभी कार्यों को राज्य शासन के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की ओर से स्वीकृति दी गई है।