बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने वर्ष 2018-19 के दौरान 150 मिलियन टन कोयले का उत्पादन लक्ष्य पार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 20 मार्च को यह उपलब्धि हासिल की गई। भारतीय कोयला खनन क्षेत्र के इतिहास में पहली बार किसी कम्पनी ने 150 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है।
ज्ञात हो कि एसईसीएल अपने स्थापना काल से भारत की एकल रूप में, सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली कम्पनी रही है। वर्ष 2018-19 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एसईसीएल की टीम प्रतिदिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। हाल ही में 18 मार्च को भी को एक दिन में सर्वाधिक 6,66,000 टन कोयले का उत्पादन कर एसईसीएल ने अभूतपूर्व रिकार्ड कायम किया है। ऐसा करने वाली यह भारत की पहली कम्पनी है।
एसईसीएल की इस गौरवमयी उपलब्धि पर एसईसीएल के मुखिया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति, कार्य के प्रति निष्ठा, टीम वर्क, कठिन परिस्थितियों में भी कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण की वजह से यह बड़ा लक्ष्य हासिल हो पाया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्होंने टीम एसईसीएल, श्रमसंघ एवं समस्त अंशधारकों को बधाई दी।