बिलासपुर, 13 जून। शहर में जल संकट के समाधान के लिए एसईसीएल ने सीएसआर मद से 23.25 लाख रुपये की पहली किश्त जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है। विधायक शैलेष पांडेय ने इसके लिए पहल की है।
विधायक शैलेष पांडेय ने एसईसीएल बिलासपुर को बिलासपुर में भीषण गर्मी और पानी की किल्लत दूर करने के लिए 20 नलकूप लगाने के लिए पत्र लिखा था। इसकी पहली किश्त एसईसीएल ने जारी की है, जिससे 10 नलकूप खोदे जायेंगे। जिला प्रशासन के माध्यम से यह राशि नगर निगम बिलासपुर को प्रदान की गई है। जिन स्थानों पर पानी की ज्यादा किल्लत है ऐसी जगहों को चिन्हांकित कर बोरिंग की खुदाई की जायेगी। विधायक शैलेष पांडेय ने जिला प्रशासन और एसईसीएल के प्रति इसके लिए आभार व्यक्त किया है और कहा कि इससे सैकड़ों घरों में पानी की किल्लत दूर होगी। भविष्य में भी वे शहरवासियों की जरूरतों के लिए ऐसे प्रयास करते रहेंगे।