बिलासपुर। स्वच्छता पखवाड़ा में उपलब्धियों के लिए कोयला मंत्रालय ने एसईसीएल को सिल्वर शील्ड से पुरस्कृत किया है।
एसईसीएल ने स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के दौरान सिंगल यूज्ड प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलाई और आसपास के बाजारों और गांवों में जूट के थैले वितरित किए। इस दौरान सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, कीर्तन और लोकगीतों के माध्यम से आम जनों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। एसईसीएल की विभिन्न खदानों, कार्यालयों और कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। खदानों और कार्यालयों के सुलभ शौचालय, पानी टंकियों और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की साफ सफाई भी की गई। विभिन्न अस्पतालों, डिस्पेंसरी के प्रांगण और नालियों की सफाई करते हुए कचरे का निस्तारण किया गया। इसके अलावा स्कूल कॉलेजों में निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं रखी गईं। वर्षा जल को बचाने के लिए एसईसीएल की विभिन्न कॉलोनियों, कार्यालयों और अस्पतालों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। साथ ही कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में गीले और सूखे कचरे को अलग करते हुए खाद में बदला जा रहा है। एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में रहवासियों के लिए डस्टबिन वितरित किया गया है। विभिन्न खदानों के आसपास गांव में पौधारोपण किया गया है।
सिल्वर शिल्ड मिलने पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर स्वच्छता पखवाड़ा टीम को बधाई दी है।