बिलासपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए एसईसीएल सक्रिय प्रयास कर रहा है। एसईसीएल मुख्य कार्यालय के अलावा आसपास के क्षेत्रों को भी बिलासपुर में सैनेटाइज किया गया है, इसके लिए विभिन्न खदान क्षेत्रों में इस पर अनेक कार्य किये जा रहे हैं।
कुसमुंडा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। रायगढ़, गेवरा, कुसमुंडा, भटगांव, चिरिमिरी आदि क्षेत्रों में लॉकडाउन से प्रभावितों को रोजमर्रा की जरूरत का राशन व खाने पीने की चीजें पहुंचाकर दी जा रही है।
एसईसीएल ने अब तक 64 हजार 536 मास्क वितरित किये हैं। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से बचने का उपाय भी समझाया गया है।
एसईसीएल अपने क्षेत्र में आने वाले जिलों में प्रशासन के साथ भी सहयोग कर रहा है। कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, अनूपपुर, शहडोल व उमरिया जिलों में कोरोना से निपटने के लिए 1.75 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। बिलासपुर में सैनेटाइजर सेंटर निर्माण के लिए अतिरिक्त 25 लाख रुपये दिये गए हैं। कंपनी ने गेवरा क्षेत्र में एक क्वारांइटर सेंटर की व्यवस्था की है। यहां 50 लोगों को रखा गया है।
कुसमुंडा में स्वतंत्र महिला मंडल ने स्वयं 2500 मास्क तैयार किये जो जरूरतमंदों में बांटे गये। ऐसे प्रयास अन्य क्षेत्रों में भी देखे जा रहे हैं।
एसईसीएल द्वारा शहडोल, अनूपपुर, कोरिया, उमरिया, सूरजपुर एवं कोरबा में 104 क्वारंटाइन बेड, 88 आइसोलेशन बेड व 12 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है।