वित्त मंत्रालय से मिला प्रशंसा-पत्र
बिलासपुर। जीएसटी फाईलिंग के लिए एसईसीएल को केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। यह प्रशस्ति-पत्र चुनिंदा संस्थाओं को समय से तथा नियमानुसार जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए जारी किया जाता है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में एसईसीएल ने जीएसटी के रूप में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। पिछले 5 वर्षों में सरकारी खजाने में एसईसीएल ने 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जीएसटी के रूप में जमा की है। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य में अपने संचालन के क्षेत्रों से पिछले 4 वर्षों में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जीएसटी मद में जमा की गई।
निदेशक वित्त का अतिरिक्त प्रभार देख रहे एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा व उप-महाप्रबंधक वित्त अजय पांडेय की टीम ने विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता क्षेत्रों व मुख्यालय में कार्यरत वित्त विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की तत्परता तथा मेहनत का परिणाम है।