बिलासपुर। एसईसीएल के जी. श्रीनिवासन तीन दशक की सेवा के बाद कोल इंडिया से सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर एक समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी। सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने उनके योगदान की सराहना की।
अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना) फ्रेंकलिन जय कुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने अपने-अपने उद्बोधन में जी. श्रीनिवासन की नम्रता, मिलनसारिता, आत्मीयता, कर्मठता, नेतृत्व, प्रबंधकीय कौशल, नवीनतम प्रौद्योगिकी के उपयोग, बैठकों में कंपनी के समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए तर्कपूर्ण सुझाव एवं त्वरित निर्णय क्षमता आदि का उल्लेख करते हुए उनके साथ कार्य के दौरान मिले अनुभवों को सबके साथ साझा किया।  सभी ने उनके सेवानिवृत्ति उपरांत सपरिवार सुखमय भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्ष जी. राजी श्रीनिवासन ने कहा कि उन्होंने करियर और परिवार दोनों को बहुत सामंजस्य से संचालित किया है और इसलिए वे दोनों क्षेत्रों में सफल हैं। उनके पुत्र विग्नेश श्रीनिवासन ने कहा कि वे मेरे लिए रोल मॉडल हैं। वे इस बात के प्रेरणास्त्रोत हैं कि मेहनत और लगन से कोई भी व्यक्ति सफलता अर्जित कर सकता है।
श्रम संघ पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), के. पाण्डेय (सीएमओएआई) ने भी उनकी सहजता, सरलता, कार्यदक्षता, निर्णय क्षमता, मानवीय मूल्यों को समझने की क्षमता का उल्लेख किया।
इस मौके पर जी. श्रीनिवासन ने कोल इंडिया में अपने तीन दशक से अधिक सेवाकाल के दौरान सबके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कोयला क्षेत्र की चुनौतियों को स्वीकार कर अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होते हुए निरंतर कार्यरत रहने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने सफलता के लिए कर्तव्यपरायणता एवं समयबद्धता को मूल मंत्र बताया। उन्होंने एसईसीएल के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने एसईसीएल में बिताए अपने पलों को साझा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन सीडीएन सिंह क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक दीपका क्षेत्र ने दिया। कार्यक्रम में मान-पत्र का पठन उप महाप्रबंधक (वित्त) आनंद बक्षी ने किया, जिसे अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं निदेशक मंडल ने श्रीनिवासन को भेंट किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा संग्रहित फोटो एलबम एवं प्रेस कतरनें प्रस्तुत की गईं, जिसे निदेशक मण्डल द्वारा श्री जी. श्रीनिवासन को भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक) वरुण शर्मा एवं प्रबंधक (सीएमसी) सी. अनुराधा ने किया। अंत में जनसंपर्क अधिकारी डा. सनीश चन्द्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में बड़ी संख्या में कम्पनी कर्मी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here