बिलासपुर भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर में ‘हैप्पी रन’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता

‘हैप्पी रन’ की शुरुआत एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से हुई और इसका समापन नेहरू शताब्दी नगर में हुआ। इस कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन सहित श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षा संगीता कापरी और सम्मानित सदस्याओं की उपस्थिति रही। प्रतिभागियों ने दौड़ में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वच्छता का संदेश फैलाया।

 महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

रन के बाद गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर एसईसीएल परिवार के अधिकारियों, कर्मचारियों, और महिला मण्डल की सदस्यों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रमसंघ प्रतिनिधियों और विभागाध्यक्षों की भी उपस्थिति रही।

विशेष स्वच्छता अभियान

एसईसीएल ने विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया, जिसमें सार्वजनिक स्थलों, विशेषकर नदियों की सफाई पर जोर दिया गया। इसके साथ ही सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here