बिलासपुरसाउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने इस साल “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” की शुरुआत खास थीम स्वच्छोत्सव: स्वच्छ और हरित उत्सव, शून्य-अपशिष्ट के साथ की है।

इस अभियान का मकसद साफ-सफाई के साथ कचरा प्रबंधन और ई-वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक कचरा) के सही तरीके से निपटान पर लोगों को जागरूक करना है। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसके बाद स्पेशल कैंपेन 5.0 के तौर पर 31 अक्टूबर तक क्रियान्वयन चरण में जारी रहेगा।

शपथ से हुई शुरुआत

अभियान की शुरुआत एसईसीएल मुख्यालय और सभी क्षेत्रों में कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर की गई। बिलासपुर मुख्यालय में स्वच्छता का संदेश देने के लिए आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।

होंगे कई कार्यक्रम

अभियान के तहत –

  • ई-वेस्ट संग्रह और रीसाइक्लिंग अभियान चलेंगे
  • कपड़े के बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे
  • नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम होंगे
  • स्वच्छता प्रतियोगिताएँ कराई जाएंगी
  • ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण होगा
  • सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा

पिछली बार रहा रिकॉर्ड प्रदर्शन

पिछले साल स्पेशल कैंपेन 4.0 में एसईसीएल ने कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। कंपनी ने साफ-सफाई, कबाड़ निपटान और जगह प्रबंधन में रेकॉर्ड बनाया था।

आगे का लक्ष्य

‘स्वच्छोत्सव 2025’ के जरिए एसईसीएल न सिर्फ राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को गति देना चाहता है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा और समाज की भागीदारी को भी मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here