एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में सालाना खान सुरक्षा पखवाड़ा का समापन

बिलासपुर। देश के उत्थान में एसईसीएल अहम भूमिका अदा करता है, इस दिशा में अपार संभावनाएं हैं।  इस दिशा में किये जाने वाले कार्य में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता है।

यह बात  खान सुरक्षा, धनबाद के महानिदेशक उत्पल साहा ने एसईसीएल के भटगांव क्षेत्र में आयोजित खान सुरक्षा पखवाड़ा 2018 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में आगे और क्या करना है हमें यह देखना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने कहा कि सुरक्षित कोयला उत्पादन हमारा लक्ष्य होना चाहिए। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता एवं शून्य दुर्घटना दर हमारा लक्ष्य है। हमने श्रमसंघ प्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान से सुना है एवं उसको पूर्ण रूप से अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा। सुरक्षा पखवाड़ा को हम सुरक्षा पर्व के रूप में मनाते हैं। कार्य करते समय हमें सुरक्षा संबंधी नियम-कानून का ध्यान रखना चाहिए। इस आयोजन के माध्यम से सुरक्षा की भावना जागृत होती है तथा सुरक्षा के अनछुए पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) कुलदीप प्रसाद, उप महानिदेशक खान सुरक्षा वेस्टर्न जोन नागपुर आर. सुब्रमन्यन, उप महानिदेशक खान सुरक्षा साउथ ईस्टर्न जोन रॉंची श्री एस. बागची के द्वारा सुरक्षा के प्रति अपने अनुभव रखे।

श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सम्बोधन में आव्हान किया कि हमारा कर्तव्य है कि हमारे कामगार सुरक्षित रहें। हम संकल्प लें कि आने वाले समय में कोई दुर्घटना ना हो। खदानों में सुरक्षा मानकों पर पूरा ध्यान दिया जाए। खदानों का सुपरविज़न बढा़या जाए। अंत में उन्होंने प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी ।

खान सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान एसईसीएल एवं निजी क्षेत्रों की खदानों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन किया।

अतिथियों ने सभी क्षेत्रों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण मुख्य अतिथि सहित समस्तजनों ने किया। स्वागत सम्बोधन भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक यू.टी. कंझरकर ने दिया। कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व कोयला खान श्रमिक जो इस बीच शहीद हो गए हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात कोलइण्डिया कार्पोरेट गीत बजाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (खान सुरक्षा) आर.के. अमर ने सुरक्षा प्रगति प्रतिवेदन का पठन किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी (संचालन) कुलदीप प्रसाद, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) आर.के. निगम, निदेशक (वित्त) संजीव सोनी, निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर क्षेत्र एस.एस. प्रसाद, निदेशक खान सुरक्षा रायगढ़ क्षेत्र सैफुल्लाह अंसारी, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा एवं उपाध्यक्ष, एसईसीएल संचालन समिति-कल्याण मण्डल-सुरक्षा समिति के पदाधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक,महाप्रबंधक, एरिया सेफ्टी आफिसर, पुरस्कृत प्रत्याशी, महिलाएं, श्रमसंघ प्रतिनिधि एवं भटगांव क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। खान सुरक्षा पखवाड़ा 2019 का आयोजन एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में किया जाएगा।

 

 

 

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here