बिलासपुर। क्वारांटाइन पर रखे गये कोटा राजस्थान बच्चों की सुविधा के लिए एसईसीएल ने 20 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई है। विधायक शैलेष पांडेय ने इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि संकट के समय में बिलासपुर का साथ दिया।
ज्ञात हो कि बिलासपुर में दुर्ग संभाग के करीब 400 बच्चों को ठहराया गया है। ये सभी 14 दिन के क्वारांटाइन पर रहेंगे। ये सभी 28 अप्रैल की सुबह कोटा राजस्थान से बिलासपुर पहुंचे हैं। कोटा में ये लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे। इन सभी के क्वारांटाइन के दौरान ठहरने व भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है।