बिलासपुर। कोल इंडिया की सहायक मिनी रत्न कंपनी एसईसीएल को 7 दिसंबर, 2024 को नया चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मिलेगा। इस दिन सीएमडी पद के लिए इंटरव्यू आयोजित होगा, जिसमें 12 अधिकारियों को बुलाया गया है।

यह इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा। इंटरव्यू के बाद उद्यम चयन बोर्ड चयनित अधिकारी के नाम की अनुशंसा करेगा। अधिसूचना जारी होते ही चयनित अधिकारी पदभार ग्रहण करेंगे।

दावेदारों की सूची और रेस

सीएमडी पद के लिए दावेदारों में कोल इंडिया और अन्य कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनमें कोल इंडिया के कई जनरल मैनेजर, डायरेक्टर और अन्य बड़ी कंपनियों के सीएमडी व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी रेस में हैं।

प्रमुख नाम:

  • ईसीएल: डायरेक्टर फाइनेंस मोहम्मद ए आलम
  • एनसीएल: डायरेक्टर फाइनेंस रजनीश नारायण
  • सीसीएल: निदेशक तकनीक हरीश दुहान
  • एसईसीएल: डायरेक्टर फाइनेंस डी सुनील कुमार
  • एनसीएल: एरिया जनरल मैनेजर पीडी राठी
  • बीसीसीएल: जनरल मैनेजर चितरंजन कुमार
  • महानदी कोलफील्ड लिमिटेड: जनरल मैनेजर सत्यजीत ओझा

अन्य प्रतिभागियों में एनएलसी के डायरेक्टर (माइनिंग) सुरेश चंद्र सुमन, एनएमडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सत्येंद्र राय, ईडीसीआईएल के सीएमडी मनोज कुमार और इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस के मटेरियल मैनेजर नवीन कुमार सिंह भी शामिल हैं।

चुनाव प्रक्रिया

इंटरव्यू के दौरान दावेदारों का मूल्यांकन उनके अनुभव, प्रबंधन कौशल और रणनीतिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयनित अधिकारी से कंपनी की प्रगति में नई ऊर्जा लाने की अपेक्षा की जाती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here