50 हजार श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच, 314 मरीजों की हुई पहचान 

बिलासपुरदक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत बिलासपुर के वसंत विहार स्थित रविंद्र भवन में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 60 टीबी मरीजों को पोषण किट बांटी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SECL के निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास रहे, जिन्होंने मरीजों को स्वयं किट सौंपे। इस मौके पर SECL CSR के महाप्रबंधक सीएम वर्मा, आरके एचआईवी-एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई के चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र कुमार, सीएमएस डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा और CSR विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कुल 80 टीबी मरीजों की पहचान की गई थी, जिनमें से 60 मरीजों को मौके पर किट दी गई, जबकि बाकी 20 मरीजों तक आने वाले दिनों में टीम घर-घर जाकर किट पहुंचाएगी।

यह पहल SECL के CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें कोल बेल्ट क्षेत्र में अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। इस अभियान से अब तक 314 टीबी मरीजों की पहचान की गई है।

SECL का यह प्रयास भारत सरकार के “टीबी मुक्त भारत” के विजन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम  है। स्वास्थ्य सहायता, पोषण सुरक्षा और समुदाय की भागीदारी के जरिए कंपनी लगातार समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here