बिलासपुर। ‘स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव 2025’ अभियान के तहत एसईसीएल ने लगातार पाँचवें साल अरपा नदी के छठ घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। “1 घंटा – 1 दिन – 1 साथ” गतिविधि के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम में एसईसीएल परिवार के करीब 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

सीएमडी हरीश दुहन के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने घाट परिसर से कचरा, प्लास्टिक बोतलें और अन्य अपशिष्ट एकत्र कर बैग्स में भरे। एक घंटे की इस सामूहिक मेहनत से घाट परिसर साफ-सुथरा हुआ और स्थानीय लोगों को स्वच्छता का मजबूत संदेश मिला।

सीएमडी दुहन ने इस अवसर पर कहा, एसईसीएल केवल उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी अग्रणी है। स्वच्छता अभियान हमें सिखाता है कि जब हम सब मिलकर काम करते हैं तो बदलाव निश्चित होता है। अरपा नदी के प्रति यह हमारी आस्था और जिम्मेदारी दोनों है।

स्वयंसेवकों ने “स्वच्छता ही सेवा है” के नारे लगाते हुए समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का आह्वान किया। एसईसीएल का यह प्रयास केवल घाट की सफाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नागरिकों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here