बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने आगाह किया है कि बेरोजगार युवक नौकरी दिलाने के रैकेट से सावधान रहें।
रेल प्रशासन को इस बारे में शिकायतें मिल रही हैं। बेरोजगारों को भारतीय रेल में नौकरी दिलाने का झूठा वादा किया जा रहा है और उनसे धन की वसूली की जा रही है। ये धोखेबाज उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे रहे हैं।
रेलवे की ओर से कहा गया है कि रेलवे में भर्तियां रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ( आरआरसी) के माध्यम से ही कम्पूयटरीकृत परीक्षा के माध्यम से पूरी तरह योग्यता के अनुसार भर्तियां की जाती हैं। भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने पर इसकी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट, राष्ट्रीय समाचार तथा प्रामाणिक रोजगार समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है। रेल प्रशासन ने भर्ती के लिये किसी एजेंट या कोचिंग सेंटर को अधिकृत नहीं किया है।
रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करे तो मार्गदर्शन और स्पष्टीकरण के लिये रेलवे हेल्पलाइन 182 में सम्पर्क करें।