बिलासपुर। अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए मरवाही विकासखंड के डोंगरिया में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आज 862 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। यह परीक्षा चौथे बैच के लिए हुई, जिसके लिये 30 छात्र और इतनी ही छात्राओं का चयन किया जाना है।
चयन परीक्षा के लिए बिलासपुर जिले के मरवाही, पेंड्रा, कोटा तथा जरहाभाठा बिलासपुर में चार केंद्र बनाए गए थे। आवासीय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति के 911 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 862 छात्र-छात्राएं चयन परीक्षा में शामिल हुए और 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए उपायुक्त तथा प्रभारी अधिकारी संजय गौड़ ने परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. रेशमा खान ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में वर्तमान में 3 बैच अध्ययनरत हैं। प्रत्येक बैच में 60 विधार्थी हैं। जिनमें 30 छात्र तथा 30 छात्राएं सम्मिलित है। यह प्रवेश परीक्षा चौथे बैच के विद्यार्थियों के चयन के लिए ली गई।