पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच बड़ा टकराव हो गया। यह झड़प कांग्रेस कार्यालय के बाहर बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई, जहां बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन के खिलाफ कथित अपशब्दों पर भड़के हुए थे। प्रदर्शनकारी लाठियां और झंडों से लैस थे, और दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
दरभंगा में शुरू हुआ विवाद
यह विवाद 27 अगस्त को दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान शुरू हुआ, जब एक व्यक्ति ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वीडियो वायरल होने के बाद 28 अगस्त को दरभंगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी ने इसे कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की साजिश बताया, जबकि कांग्रेस ने दावा किया कि यह बीजेपी का अपना एजेंट था, जो यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए भेजा गया था। पिछले दो दिनों में बीजेपी ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए और कांग्रेस से माफी की मांग की। 28 अगस्त को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पुतले भी जलाए।
राहुल गांधी और विपक्ष के बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना की घटना पर कहा, “सत्य और अहिंसा जीतते हैं; झूठ और हिंसा उनके सामने नहीं टिक सकते। जितना मारना-तोड़ना है, तोड़ लो, लेकिन सत्य जीतेगा।” कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कभी प्रधानमंत्री या उनके परिवार के खिलाफ ऐसी भाषा का समर्थन नहीं करती और जांच की मांग की। पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि आरोपी बीजेपी का एजेंट था। सचिन पायलट ने कहा कि यह हिंसा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की सफलता से बीजेपी की हताशा का नतीजा है।
बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी की मांग की और इसे लोकतंत्र पर धब्बा बताया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे हर मां-बेटे का अपमान बताया और कहा कि बिहार की जनता जवाब देगी। जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपशब्दों की निंदा की और इसे अशोभनीय बताया। जेडीयू के संजय झा ने कहा कि यह बिहार के लोगों को आहत कर रहा है।
वोटर अधिकार यात्रा की ताजा स्थिति
‘वोटर अधिकार यात्रा’ अपने अंतिम चरण में है और आज राहुल गांधी ने बेतिया से इसे फिर शुरू किया। इसमें हाथी, घोड़े और ऊंट शामिल हुए। यात्रा में तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी जैसे विपक्षी नेता हिस्सा ले रहे हैं। यह वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के खिलाफ है और पटना में बड़े मार्च के साथ समाप्त हो सकती है। लाखों लोग जुड़ रहे हैं, और यह बिहार चुनावों से पहले विपक्ष का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है।
पुलिस कार्रवाई और सियासी तनाव
दरभंगा मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर अपशब्द कहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मगर, आज की हिंसक झड़प के चलते बिहार में सियासी तनाव बढ़ गया है, जो आगामी विधानसभा चुनावों को प्रभावित कर सकता है।