कई ट्रेनें रद्द होंगी, अनेक विलम्ब से चलेंगीं
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना के बीच डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप पांच मई से 27 मई तक अलग-अलग तिथियों में किया जायेगा।
इसके चलते कुछ गाडि़यों को पुर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी। इसके अनुसार 12 व 25 मई को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू तथा 12 एवं 26 मई को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ मेमू रदद रहेगी। 13 एवं 27 मई, को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
12 एवं 26 मई को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर टाटानगर से चार घंटे विलंब से रवाना होगी तथा गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से तीन घंटे विलंब से रवाना होगी। 13 एवं 27 मई को इतवारी से छूटने वाली 12856 बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी से दो घंटे विलंब से रवाना होगी। 11 एवं 25 मई को 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस को भगत की कोठी से 04.00 घंटे विलंब से रवाना किया जायेगा। 12 एवं 26 मई, 2019 को 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से पांच घंटे विलंब से रवाना होगी। 04 एवं 18 मई को 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी से चार घंटे विलंब से रवाना होगी। 17 मई को 12993 गांधीधाम -पुरी एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। तीन एवं 17 मई को 18422 अजेमर-पुरी एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। 04 एवं 18 मई को 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से रवाना होगी। चार एवं 18 मई को ही 68712 गोंदिया-डोगरगढ मेमू चार घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। पांच एवं 19 मई को 22885 कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस को नागपुर में 30 मिनट नियत्रित किया जायेगा।