अधिवक्ताओं के लिए नया वातानुकूलित परिसर बनाने का आश्वासन दिया प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने
बिलासपुर। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव व विधायक शैलेष पांडेय ने आज हिन्दू नववर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसम्पर्क किया। प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि उनके कक्ष वातानुकूलित बनाये जायेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने अपने निवास पर अमरकंटक अग्नि अखाड़ा के महामंडलेश्वर रामकृष्णानंद का पादुका पूजन किया। वे हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई शोभायात्रा के मुख्य अतिथि बने। श्रीवास्तव ने चेट्रीचंड, गुड़ी पाड़वा और उगादी की शुभकामनाएं भी दीं। शहर विधायक शैलेष पांडेय ने भी चेट्री चंड उत्सव में लोगों से सम्पर्क किया।
प्रत्याशी श्रीवास्तव सपरिवार चरण पादुका पूजन में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने सिंधु नवयुवक समाज की ओर से निकाली गई रैली का संतोष भुवन चौक व अन्य चौराहों पर स्वागत किया।
प्रत्याशी श्रीवास्तव ने कलेक्टोरेट व कचहरी में अधिवक्ताओं से मिलकर समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि जो 12 ट्रिब्यूनल बिलासपुर की जगह रायपुर में ले जाये गए हैं, उन्हें बिलासपुर लाया जायेगा। इससे बिलासपुर पूर्ण रूप से न्यायधानी होगी और बिलासपुर के अधिवक्ताओं को रायपुर जाने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए पुराने भवन को तोड़कर वातानुकूलित नया भवन बनाने का आश्वासन दिया जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के लिए जगह रहेगी। प्रत्याशी श्रीवास्तव ने सर्व-पिछड़ा वर्ग नेताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के निराकरण पर विचार किया। रात्रि में टिकरापारा में गुजराती समाज भवन में उन्होंने महाप्रसाद ग्रहण किया।
दूसरी ओर अटल श्रीवास्तव की धर्मपत्नी नीतू श्रीवास्तव ने हेमूनगर मिलन मंदिर में शक्ति की आराधना की और महिला कांग्रेस नेताओं के साथ जनसम्पर्क शुरू किया।
विधायक शैलेष पांडेय भी चेट्री चंड उत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए और सिंधी समाज के लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दीं।