बिलासपुर। गोवर्धनमठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती इस माह पांच दिनों तक बिलासपुर में रहेंगे। आज उनके पुरी से बिलासपुर पहुंचने पर आदित्यवाहिनी, धर्मसंघ पीठ परिषद् आनंदवाहिनी और संगठनों के अनुयायियों ने स्वागत किया।
कल सुबह 16 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरनी में उनकी एक आध्यात्मिक सभा आयोजित की गई है, जिसमें वे विद्यार्थियों, शिक्षकों व पालकों को ‘शिक्षा, अध्यात्म एवं विज्ञान’ विषय पर सम्बोधित करेंगे। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जी.एस. पटनायक व प्राचार्य प्रवीण कुमार चतुर्वेदी इस आयोजन की तैयारी में जुटे हैं। कल ही शंकराचार्य छत्तीसगढ़ के अन्य कार्यक्रमों के लिए रवाना होंगे। इसके बाद उनका 20 अप्रैल शनिवार को उनका पुनः आगमन होगा। वे ग्राम रांक (सीपत) में सिद्ध हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आयोजित कार्यक्रमों में तीन दिन तक शामिल होंगे। 21 अप्रैल रविवार को प्रातः11.30 बजे से एक बजे तक धर्मसभा एवं आध्यात्मिक प्रवचन रखा गया है। 22 अप्रैल को प्रातः11.30 बजे से एक बजे तक वे सिद्ध हनुमान मंदिर मूर्ति स्थापना एवं शिखर कलश प्रतिष्ठा समारोह में शामिल रहेंगे। पीठ परिषद् उपाध्यक्ष पं. झम्मन शास्त्री, आनंदवाहिनी की राष्ट्रीय महामंत्री सीमा तिवारी, राष्ट्रोत्कर्ष समिति के संयोजक डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, शैलेष पांडेय, डॉ. विवेक बाजपेयी, संदीप पांडेय चंद्रचूर्ण त्रिपाठी व चेतनधर दीवान आदि आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।