कोरबा कटघोरा के प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने हत्या के एक मामले में पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह फैसला न्यायाधीश मधु तिवारी ने सबूतों और गवाहों के आधार पर सुनाया।

जानकारी के मुताबिकमुख्य आरोपी शिवशंकर यादव का अपनी ही दोस्त रंगनाथ की पत्नी रामेश्वरी से अवैध संबंध था। जब मृतक को इसकी जानकारी हुईतो उसने इसका विरोध किया। इससे नाराज़ होकर आरोपी ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर दोस्त को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए दो और लोगों रविकरण और सुनील को भी अपने साथ शामिल किया।

हत्या के दिन आरोपी ने मृतक को फोन कर एक सूनसान जगह बुलाया। वहां पर पहले से घात लगाए बैठे साथी ने मृतक को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

मामला कोर्ट पहुंचाजहां शासन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक संजय जायसवाल ने पैरवी की। उन्होंने बताया कि यह एक जटिल केस थालेकिन पुलिस की जांच और मजबूत साक्ष्यों के चलते कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी माना और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here