6 दिन पहले भी भगत की कोठी इसी रूट पर हुई थी डि रेल

बिलासपुर। गेवरा रोड से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस का एक डिब्बा राजनांदगांव के पास पटरी से उतर गया। घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने घटना की जांच का निर्देश दिया है।

घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। गेवरा-रोड इतवारी एक्सप्रेस की एक बोगी लाइन नंबर 4 पर पटरी से उतर गई। बोगी को ट्रेन से अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर रेल मंडल के प्रबंधक मनिंदर उप्पल घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया है कि ट्रेन के इंजन से लगी एसएलआर बोगी पटरी से उतरी है। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक सप्ताह के भीतर इस रूट में यह दूसरी दुर्घटना है। बीते 17 अगस्त को बिलासपुर से भगत की कोठी जा रही ट्रेन की एक बोगी गोंदिया के पास पटरी से उतर गई थी, जिसमें दो यात्रियों को साधारण चोट आई थी। घायल यात्रियों का उपचार कर उसी ट्रेन से उन्हें आगे रवाना किया गया था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here