बिलासपुर। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आज शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। दोपहर 3 बजे पुलिस ग्राउंड से शोभायात्रा निकाली जा रही है, वहीं शाम 5 बजे संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

पुलिस ग्राउंड में दोपहर तीन बजे से निकलने वाली शोभायात्रा का समापन शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करेगी और रात्रि आठ बजे देवकीनंदन चौक पहुंचेगी। यहां हनुमान मंदिर में महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन होगा।

हिन्दू नववर्ष महोत्सव आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन संजीवनी हॉस्पिटल, वेयर हाउस रोड के ऑडिटोरियम में रखा गया है। संयोजक भुवन वर्मा व कुशल कौशिक ने बताया कि संगोष्ठी का विषय भारतीय संस्कृति में हिन्दू नववर्ष का महत्व होगा। पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, गोविन्दराम मिरी, डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. एल.सी. मढ़रिया, डॉ. बी.पी. चंद्रा, ब्रजेन्द्र शुक्ला, डॉ. सोमनाथ यादव, राजेन्द्र अग्रवाल राजू, डॉ. बी आर होतचंदानी, डॉ. केके साव व डॉ. आशुतोष तिवारी इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here