संजू त्रिपाठी ने कुछ देर पहले ही पत्नी को फोन कहा था- मेरा बैग पैक करो, मुझे जान का खतरा

बिलासपुर। संजू त्रिपाठी मर्डर केस में पुलिस ने नीले रंग की एक कार लावारिस हालत में बरामद की है। घटना के बाद से फरार मृतक के भाई कपिल त्रिपाठी पर पुलिस का शक गहरा गया है, क्योंकि उसने ठीक एक दिन पहले अपने घर में लगा सीसीटीवी फुटेज हटा दिया था। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि इस साल मई माह में अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए संदेही ने उसे सुपारी देकर मारने की बात कही थी।

बुधवार की शाम हिस्ट्री शीटर जमीन दलाल संजू उर्फ संजीव त्रिपाठी को गोलियों से भून दिया गया था, जब वह अपने खेत से बिलासपुर अपने घर लौट रहा था। सकरी थाने के नजदीक बाईपास पर फ्लाईओवर के नीचे से जब कार से वह गुजर रहा था तो ब्रेकर के कारण उसे अपनी कार धीमी करनी पड़ी। इसी बीच स्विफ्ट कार ने उसे ओवरटेक किया। कार के रुकते ही उसके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी गई। एक दूसरा बाइक सवार भी इस दौरान साथ था। हमले के बाद एक रायपुर रोड तो दूसरा रतनपुर रोड की तरफ भाग गए। घटनास्थल पर चूंकि कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस जगह को आरोपियों ने पहले से ही तय करके रखा था। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों को चकमा देने के लिए उन्होंने पहले कार रतनपुर की ओर दौड़ाई फिर वे कोटा रोड की तरफ मुड़ गए और पुलिस उनका पता नहीं कर पाई। घटनास्थल से कोटा की दूरी 20 मिनट की है। इससे पहले ही उन्होंने भरनी परसदा मोड़ पर कार छोड़ी और किसी दूसरे साधन से फरार हो गए। अनुमान है कि तब तक कोटा पुलिस को मर्डर और नाकेबंदी की सूचना नहीं मिल पाई थी। कार के बारे में बताया गया है कि इसमें नंबर प्लेट फर्जी है। बहुत पुरानी कार होने के कारण होने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका हत्या के लिए इस्तेमाल करने के बाद लावारिस छोड़ देने का भी प्लान पहले से बना लिया गया था। बहरहाल पुलिस के हाथ अब तक खाली है।

पुलिस से जानकारी मिली कि मृतक संजू त्रिपाठी, छोटा भाई कपिल त्रिपाठी और चार पांच लोग शहर में ब्याज पर पैसा देने, जमीन पर कब्जा करने, जबरन रजिस्ट्री कराने का काम मिलकर करते थे। इनके बीच जमीन का विवाद हुआ तो मई माह में संजू त्रिपाठी ने कपिल पर फरसा से वार कर दिया था। कपिल को तब अपोलो अस्पताल में इलाज कराना पड़ा था। तब से उसका अपने भाई के साथ झगड़ा चल रहा था। कपिल ने अपने दोस्तों को कथित रूप से यह भी कहा था कि वह सुपाड़ी किलर बुलाकर संजू को मरवा देगा। संजू की तरह कपिल त्रिपाठी के खिलाफ भी पहले से कई अपराध दर्ज हैं। अपने एक मामले में संजू ने हाल ही में एक गवाह को धमकाया था। घटना के दिन संजू की एक मामले में कोर्ट में पेशी थी लेकिन वह कोर्ट नहीं गया।

इन तथ्यों के बीच पुलिस ने सबसे पहले कपिल त्रिपाठी के घर दबिश दी। घर के लोगों ने बताया कि वह एक दिन पहले से भिलाई गया हुआ है। पुलिस का अब तक उससे संपर्क नहीं हो पाया है। उसका मोबाइल फोन बंद है। जाने से पहले कपिल ने अपने घर का सीसीटीवी कैमरा सेट रिपेयरिंग के लिए एक दुकान में छोड़ दिया था। दुकान में जाकर पुलिस ने जांच की तो पाया कि डीवीआर में से सारे पुराने फुटेज डिलीट कर दिए गए हैं।

पुलिस संजू त्रिपाठी के मोबाइल फोन से जांच कर रही है कि वारदात के पहले उसकी किस-किस से बात हुई थी। चौंकाने वाली जानकारी यह भी है कि उसने घटना के 20 मिनट पहले शाम 4 बजे अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि कुछ लोग उसको जान से मारने के लिए पीछे पड़ गए हैं। वह तुरंत शहर छोड़कर भागना चाहता है, तुम मेरा सामान एक बैग में पैक करो और गार्ड को दे दो। पत्नी ने कपड़े आदि पैक करके गार्ड को सौंप भी दिया लेकिन संजू घर तक जिंदा नहीं पहुंच पाया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here