बिलासपुर। राजीव प्लाजा स्थित एक मोबाइल दुकान के मेकैनिक की आत्महत्या के मामले में आज पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात हो कि तखतपुर क्षेत्र के लिमही गांव का मृणेन्द्र तिवारी (23 वर्ष) अशोक विहार सरकंडा में किराये का मकान लेकर रहता था। वह राजीव प्लाजा की एक दुकान आरएस कम्यूनिकेशन में मैकेनिक था। 18 नवंबर को उसने आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि वह बॉस के कारण यह कदम उठा रहा है। मुझसे एक छोटी सी गलती के लिये लाखों रुपये की मांग की जा रही है, जिसे वह पूरा नहीं कर सकता।

सरकंडा पुलिस ने मामले में जांच के बाद मोबाइल दुकान आरएस कम्युनिकेशन के संचालक मिनोचा कॉलोनी निवासी नरेन्द्र मंगवानी (55 वर्ष) को आज गिरफ्तार कर लिया।

मालूम हुआ है कि दुकानदार ने एक मोबाइल फोन चोरी हो जाने के चलते मृतक से एक लाख रुपये की मांग की थी वरना पुलिस में शिकायत कर जेल भेजने की धमकी दी थी। दूसरी तरफ दुकानदार का कहना है कि वह चोरी हुए मोबाइल की कीमत को ही मेकैनिक से मांग रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here