बिलासपुर। श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती इंजीनियरिंग छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप के मामले में पीड़ित के पिता ने मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी और हेराफेरी की आशंका व्यक्त की है। पीड़ित के पिता ने विधायक शैलेष पांडे को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पीड़ित के पिता ने विधायक को लिखे आवेदन में मदद की गुहार लगाते हए कहा कि उसे संदेह कि उसकी बच्ची के साथ अन्याय हुआ है। श्रीराम हास्पिटल में हुए मेडिकल परीक्षण में रेप नहीं होना बताया जा रहा है, उससे वह और उनका परिवार संतुष्ट नही हैं। इसमें गड़बड़ी और हेराफेरी हो सकती है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इस मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश दें। आवेदन में पीड़ित के पिता ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में है। बच्ची की जान को लेकर डर है। उसे कोई खतरा न हो इसका भी प्रबंध किया जाये।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here