बिलासपुर। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के सिक्ख परिवारों ने अपने अपने घरों में रविवार को एक साथ शाम 05.30 बजे पूरे संसार की मानव जाति को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने पाठ, कीर्तन और अरदास किया।
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के आह्वान पर बिलासपुर के समूह पंजाबी समाज ने शाम चार बजे से श्री सुखमनी साहेब जी पाठ श्री दु:ख भंजनी साहिब जी का पाठ किया। इसके साथ पूरे विश्व में आई आपदा संक्रमण कोविड 19 से निजात के लिए अरदास की गई। यह जानकारी सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रमुख स चरनजीत सिंह गंभीर ने दी।