मुंगेली (इंद्राज सिंह बघेल)। मरवाही विधानसभा क्षेत्र से एक संभावित उम्मीदवार डॉ. ऋचा जोगी की जाति के सत्यापन को लेकर आज होने वाले फैसले पर सबकी निगाह जमी हुई है जबकि मुंगेली में इस मामले से जुड़े शीर्ष अधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं हैं। चर्चा है कि ये राजधानी रवाना हुए हैं जहां वे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेगें।
बताया जा रहा है कि आज सुबह बिलासपुर से कुछ अधिकारी कलेक्टोरेट परिसर तीन गाड़ियों में मुंगेली पहुंचे। इन्हें रजिस्ट्री कार्यालय व राजस्व विभाग का अधिकारी होना बताया गया। उनके पास कई नये दस्तावेज होने की जानकारी भी सामने आई है। समिति के अध्यक्ष अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने कल मीडिया से कहा था कि फैसला लेने में एक दिन का वक्त और लगेगा लेकिन आज अधिकृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिये कोई भी अधिकारी कलेक्टोरेट में मौजूद नहीं था। जानकारी यह भी मिली है कि जिले के कुछ अधिकारी दस्तावेजों के साथ राजधानी रायपुर रवाना हुए हैं वे इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी दस्तावेजों को सामने रखते हुए उच्चाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
मुंगेली में जाति सत्यापन समिति की ओर से कोई जानकारी उजागर नहीं किये जाने को लेकर दिनभर से चर्चा गर्म है। आज तीन बजे कलेक्टोरेट में समिति के सदस्य नहीं दिखे। यह भी बताया जाता है कि जिस लोक सेवा केन्द्र से प्रमाण-पत्र संकलित किये गये और जारी किये गये हैं उससे भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ज्ञात हो कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र से ऋचा जोगी एक संभावित दावेदार हैं। उन्होंने जिला स्तरीय जाति सत्यापन समिति की वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती दी है और उनकी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। इस पर अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं है। ऋचा जोगी को जारी गोंड आदिवासी जाति प्रमाण पत्र की वैधता के विरुद्ध शिकायत करने वाले संतकुमार नेताम ने हाईकोर्ट में भी केवियट दायर कर रखी है और कहा है कि इस मामले पर कोई भी सुनवाई होने के पहले उनका पक्ष भी सुना जाये।
आज गौरेला में अमित जोगी और ऋचा जोगी के लिये नाम निर्देशन पत्र खरीद लिया गया है उनके 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की संभावना है।