बिलासपुर। हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के 32वें दिन आज शाम पांच बजे गांधी चौक से मौन रैली निकाली जायेगी, जो नेहरू चौक में पहुंचकर समाप्त होगी। समिति ने मौन रैली में शामिल होने की अपील की है।

समिति के सदस्यों ने मौन रैली के लिए वृहद संपर्क अभियान मोबाईल और मैसेज के माध्यम से चलाया है। समिति के सदस्यों ने 4.30 बजे ही गांधी चौक पहुंचने की अपील की है, जिससे कि मौन रैली का समय पर सुचारू रूप से संचालन किया जा सके। समिति ने कहा कि मौन रैली उसका पहला वृहद प्रदर्शन है और आगे विभिन्न रैलियां, मशाल जुलूस, मोटर सायकल रैली आदि का भी आयोजन किया जायेगा।

हवाई सेवा संघर्ष समिति का अखंड धरना राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर में जारी है। रोज अनेके संगठनों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हो रहे हैं।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here