चेटीचंड महोत्सव भी धूमधाम से मनाने की तैयारी
बिलासपुर। सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाठा में कल 11 मार्च को आयोजित किये जा रहे सामूमिक विवाह में नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम भी सहभागिता निभाने जा रही है। इस बारे में निर्णय विगत दिवस एक होटल में हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया था।
बैठक में सामाजिक व रचनात्मक कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई ती। संस्था ने चेटीचंड उत्सव भी धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. हेमन्त कलवानी ने बताया कि संस्था द्वारा आने वाले दिनों में आयोजित किये जाने वाले जनेऊ उत्सव के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, अशोक हिन्दूजा, नरेन्द्र नागदेव, जगदीश जज्ञासी, सतीश लाल, लक्ष्मण दयालानी, राजकुमार ठारवानी, श्रीचंद दयालानी, विक्रम वलेचा, अमर पमनानी, विजय दुसेजा, राजू हरियानी आदि सदस्य उपस्थित थे।