बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बिलासपुर टीम जशपुर को हराकर चैंपियन बनी थी।

सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता के पश्चात खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने प्लेट कंबाइन के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया है। इन 20 खिलाड़ियों में बिलासपुर के 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में अभिषेक सगोरा, आदिल अहमद, अनुराग मिश्रा, इम्तियाज खान, रणदीप सिंह चावला एवं सैयद नावेद अली शामिल हैं।

इस चयन पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here