कोरबा। जिले की लेमरू पुलिस ने चार साल पहले लापता युवती का कंकाल गहरी खाई से बरामद किया है। उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने उसे गर्भवती होने पर रस्सी से गला घोटकर मार डाला था और शव को फेंक दिया था।
लेमरू थाने में केउबहार ग्राम की कुमारी एम्मा ने 11 जनवरी 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन असीमा बड़ा (20 वर्ष) पिछले तीन माह से लापता है। 10 अक्टूबर को वह जॉब करने के लिए कोरबा जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वह एक भी बार घर नहीं आई है न ही उससे संपर्क हो रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। बीते चार साल तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला और जांच आगे नहीं बढ़ी।
नए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बैठक लेकर गुमशुदगी के पुराने मामलों की जांच करने का निर्देश थानेदारों को दिया। इसी क्रम में असीमा बड़ा के लापता होने की नए सिरे से जांच शुरू की गई। पुलिस टीम को पता चला कि असीमा बड़ा का गांव के ही अनसेलम लकड़ा (29) वर्ष से प्रेम संबंध था। वह दो माह से गर्भवती थी। अनसेलम ने उसे लेकर किसी क्लीनिक में भी गया था और गर्भपात की दवा ली गई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद जांच पड़ताल के दौरान अनसेलम ने पुलिस को गुमराह किया था और उसने असीमा के गर्भवती होने की बात को छिपा दिया था। साथ ही उसने असीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही थी।
गर्भवती होने व गर्भपात कराये जाने की स्थानीय कंपाउण्डरों से पुष्टि होने के बाद अनसेलम लकड़ा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस की कड़ाई से वह टूट गया और उसने बताया कि शादी के लिए दबाव डालने के कारण उसने गला घोटकर असीमा की हत्या कर दी है। हत्या के बाद उसने लाश को घने जंगल में घाटी के नीचे फेंक दिया।
उसकी निशानदेही पर घटनास्थल टोपरघाट के जंगल लेंमरू श्यांग रोड में पुलिस ने असीमा बड़ा के लाश के अवशेष बरामद किया। इनमें खोपड़ी के अलावा कंकाल के पांच टुकड़े मिले। शव की पहचान कपड़े, पायल और बाल से हुई। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।