बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन में अब पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल कर दी गई है। यहां स्मार्ट कार्ड आधारित डिजिटल पार्किंग प्रणाली शुरू की गई है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों – प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (आरएसपी) – ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, यह उसलापुर स्टेशन पर पहली बार स्मार्ट पार्किंग कार्ड सुविधा के साथ शुरू की गई डिजिटल पार्किंग है, जो पूरी तरह कैशलेस लेनदेन और डिजिटलीकरण की दिशा में एक पहल है।
इस व्यवस्था के तहत पार्किंग उपयोगकर्ता स्मार्ट कार्ड से प्रवेश और निकास कर सकेंगे। बूम बैरियर पर कार्ड टैप करते ही गेट खुलेगा, और बाहर निकलते समय भी कार्ड टैप करने पर पार्किंग शुल्क स्वतः कट जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया स्वचालित होगी और शुल्क समय के अनुसार तय होगा।
स्मार्ट कार्ड पार्किंग लाइसेंसधारी से खरीदे जा सकते हैं, जिन्हें बाद में उपयोग के अनुसार रिचार्ज या टॉप-अप किया जा सकेगा।