बिलासपुर। बरसों से शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्मित 8 दुकानों को आज नगर निगम ने जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर की गई। पुराने बस स्टैंड से टैगोर चौक तक की सड़क पर शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया।

मुख्य मार्ग पर इंडियन कॉफी हाउस की दीवार और जीत होटल के पोर्च वाले हिस्से के फ्लोर और रेलिंग को भी तोड़ा गया। इंडियन ओवरसीज बैंक और दो एटीएम मशीनों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइंस के तहत खाली करने का समय दिया गया है।

रीसाइकल वाटर गार्डन से मिलेगा लाभ

नगर निगम ने स्वच्छता, गंदे पानी के सदुपयोग, और मेट्रो शहरों की तर्ज पर सड़क डिवाइडर गार्डन की थीम पर एक इको फ्रेंडली रीसाइकल वाटर गार्डन की योजना पर काम शुरू किया है। यह गार्डन पुराने बस स्टैंड चौक से टैगोर चौक तक की शासकीय भूमि पर तैयार किया जा रहा है।

इस प्रोजेक्ट के तहत ज्वाली नाला के गंदे पानी को फिल्टर कर गार्डन और अन्य उपकरणों में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पानी का सदुपयोग होगा, पौधों को पानी देने के लिए टैंकर के पानी की जरूरत नहीं होगी और नागरिकों को सड़क के किनारे मिनी गार्डन की सौगात मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के शुरु होने से बिलासपुर स्वच्छता रैंकिंग में वाटर प्लस कैटेगरी में अच्छा नंबर हासिल कर सकेगा।

पचरीघाट के पास एसटीपी का निर्माण जारी है, जहां से पाइप के जरिए गंदे पानी को गार्डन तक लाया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here