बिलासपुर। जिले की पुलिस ने कोटा इलाके के छेरकाबांधा गांव में घेराबंदी कर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार और उसमें भरा 52 किलो गांजा जब्त किया।

जब्त गांजे की कीमत 2.80 लाख बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी अशफाक अहमद (44 वर्ष) करगी रोड कोटा विभाष यादव (34 वर्ष) कारगिल चौक बिलासपुर और संजय मिश्रा (36 वर्ष बिल्हा) का रहने वाला है। अपने कार के नीचे की सीट में उन्होंने बोरियों में गांजा छिपा रखा था। इनसे चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा, एसडीओपी आशीष अरोरा, तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, सिरगिट्टी थाना प्रभारी सागर पाठक, चकरभाटा थाना प्रभारी मनोज नायक, कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्र और साइबर सेल प्रभारी प्रसाद सिन्हा सहित स्टाफ के लोग शामिल थे। पुलिस ने अपने विवरण में यह नहीं बताया है कि यह गांजा कहां से लाया जा रहा था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here