कोरबा जिले के एसपी ऑफिस में रविवार सुबह 8 फीट लंबा सांप मिलने से भगदड़ मच गई। सांप नजर आने के बाद स्नैक एक्सपर्ट को फोन लगाया गया, उन्होंने तीस मिनट की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। अब सांप को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
रविवार सुबह जब एसपी ऑफिस के कर्मचारी दफ्तर खोलने पहुंचे तो उन्हें डिस्पैच काउंटर के पास सांप नजर आया। सांप पकड़ने के लिए एक्सपर्ट जितेंद्र सारथी को फोन किया गया। उनके पहुंचने तक सांप अपनी जगह बदल चुका था। तीस मिनट तक ढूंढने के बाद सांप टॉयलेट के अंदर मिला।
जितेंद्र ने पूंछ से पकड़कर सांप पर काबू पाया। जितेंद्र ने बताया कि यह धमना सांप है। ये काटता तो है पर जहरीला नहीं होता है। इसकी लंबाई देखकर अक्सर लोग डर जाते हैं।