रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक विवादास्पद घटना ने हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर एक ‘न्यूड पार्टी’ का विज्ञापन पोस्टर वायरल हो गया, जिसमें युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया था। यह पोस्टर 12 सितंबर से इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैला, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। इस घटना ने शहर में नैतिकता, संस्कृति और कानूनी मुद्दों पर बहस छेड़ दी है।

21 सितंबर को गुप्त जगह पर होनी थी पार्टी

पोस्टर के अनुसार, न्यूड पार्टी का आयोजन 21 सितंबर 2025 को रायपुर के किसी गुप्त स्थान पर होना था। इसमें कपल्स (युवक-युवतियों) को बिना कपड़ों के आने का आमंत्रण दिया गया था। पोस्टर में ड्रग्स, शराब और चिकन जैसी चीजों का भी जिक्र था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ‘सांस्कृतिक पतन’ बताते हुए विरोध जताया। पोस्टर में लिखा था कि पार्टी में ‘मस्ती’ और ‘प्यार’ का माहौल होगा, लेकिन स्थान गुप्त रखा गया था। यह विज्ञापन मुख्य रूप से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया, जो जल्दी ही एक्स (पूर्व ट्विटर) और अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार भाठागांव स्थित एक फार्महाउस में 21 सितंबर की शाम 4 बजे से रात 3 बजे तक इस पार्टी का आयोजन कराने वाला था। साथ में ड्रग्स भी परोसी जाने वाली थी। इस मामले में पुलिस ने तेलीबांधा थाने में 2 FIR दर्ज की। पहली FIR न्यूड पार्टी के आयोजकों पर और दूसरी-स्ट्रेंजर पूल पार्टी के आयोजकों पर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस क्लब, पब-पूल और सीन-पूल के संचालकों सहित 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।

कई यूजर्स ने इसे शहर की संस्कृति पर हमला बताया, जबकि कुछ ने इसे युवाओं को गुमराह करने की साजिश करार दिया। पोस्टर में आयोजकों के नाम या संपर्क की जानकारी नहीं थी, लेकिन पुलिस ने ट्रेस करके दो युवकों को पकड़ा।

दो संदिग्धों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। 13 सितंबर 2025 को क्राइम ब्रांच की टीम ने दो संदिग्धों – अजय महापात्रा और संतोष कुमार को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ जारी है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह असली आयोजन था या सिर्फ प्रचार स्टंट। पूछताछ के बाद इस मामले में आईटी एक्ट और अन्य कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक एक कपल के लिए 40 हजार रुपये फीस रखी गई थी, जगह की घोषणा बाद में की जाने वाली थी। यह भी चर्चा है कि इसमें शामिल होने के लिए करीब 20 युवक-युवतियों ने सहमति दे दी थी।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर रखने की बात कही है और लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों या विज्ञापनों पर ध्यान न दें।

कांग्रेस ने दी विरोध प्रदर्शन की धमकी

इस घटना पर सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार के ‘सुशासन’ पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन की धमकी दी। कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यह शहर की संस्कृति को कलंकित करने की कोशिश है और प्रशासन की अनुमति के बिना ऐसा कैसे हो सकता है। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे ‘युवाओं को भटकाने’ की साजिश बताया। एक्स पर यूजर्स ने #RaipurNudeParty हैशटैग से विरोध जताया, जहां कुछ ने इसे मजाक बताया तो कुछ ने गंभीर अपराध। सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा है कि ऐसी घटनाएं छत्तीसगढ़ की परंपराओं को ठेस पहुंचा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here