बिलासपुर। तिलकनगर स्थित जिला ग्रंथालय में आज गुरुसिंग सभा गुरुद्वारा दयालबंद के कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा ने नौ कार्टून किताबें प्रदान की। इन में सीए, एमबीए, सीपीटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों के अलावा, एम. कॉम, बी. कॉम, हायर सेकेन्डरी की किताबें शामिल हैं। अरोरा ने कहा कि कोई भी छात्र इनका लाभ जिला ग्रंथालय में आकर ले सकता है। उन्होंने लोगों से उपयोगी किताबें दान करने की अपील की। साथ ही कहा कि कोई ऐसा सामान जैसे, साइकिल, बच्चों की टॉय साइकिल, जिम, बुजुर्गों के लिये ट्राइसाइकिल, मेडिकल इंस्ट्रूमेन्ट, कम्प्यूटर, टेबल, कुर्सी आदि जरूरतमंदों को प्रदान करें।आज किताबों को ग्रंथालय में सौंपे जाने के दौरान प्रीतपाल सिंह गम्भीर अध्यक्ष खालसा सेवा समिति एवम् लाइब्रेरी इंचार्ज जे पी शर्मा, एस शर्मा व एस यदुराज भी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here