बिलासपुर। श्री गुरुसिंघ सभा बिलासपुर दयालबंद द्वारा सड़कों पर रोजगार करने वाले 6 लोगों को बारिश व धूप से बचाव और व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिये बड़ी छतरियां, मास्क,टोपी व थैले दिये गये।

गुरुद्वारा दयालबंद के कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा, गुरमीत गंभीर, श्रीराम गांधी, असितपाल सिंह जुनेजा, प्रीतपाल गंभीर, बंटी छाबड़ा, रघुबीर चावला, पवन आजमानी, अहिरवार समाज के प्रान्तीय अध्यक्ष शंकर अहिरवार, लायंस क्लब के प्रकाश अग्रवाल, सीए रौशन अग्रवाल, शिव अग्रवाल, हर्ष पांडे, प्रमोद महाजन, श्रीकांत केशर, राजा सिंघ आदि इस मौके पर उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here