बिलासपुर। कोयला लेवी घोटाले में गिरफ्तार निलंबित डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया को आज हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी नहीं मिली। चौरसिया ने प्रकरण लंबे समय तक चलने और अपने को दो छोटे बच्चों की मां होने का हवाला देते हुए अर्जी लगाई थी।
सौम्या की याचिका पर आज जस्टिस एन के व्यास की बेंच में ऑनलाइन सुनवाई हुई। उनके अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि मामले की सुनवाई में लंबा समय लग सकता है। याचिकाकर्ता दो छोटे बच्चों की मां है, जिनकी परवरिश के लिए उसे राहत मिलनी चाहिए। कोर्ट ने अंतरिम राहत देने से मना करते हुए ईओडब्ल्यू को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। प्रकरण पर 10 जून के बाद अगली सुनवाई होगी।
कोयला लेवी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चौरसिया को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया था, बाद में यह प्रकरण ईओडब्लू के सुपुर्द कर दिया गया था। स्पेशल कोर्ट के आदेश पर उनको गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में चौरसिया की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है। इसी मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू भी जेल में बंद हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here