बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट – बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की आवश्यकता के कारण इस रूट की 11 ट्रेनों का परिचालन करीब 15 दिन प्रभावित रहेगा।   
कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) 3 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी ।
कोचुवेली से प्रारंभ होने वाली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) 1 जनवरी को रद्द रहेगी ।
बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619)  9 जनवरी को रद्द रहेंगी।
तिरुनेलवेली से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) 31 दिसंबर तथा 7 जनवरी को रद्द  रहेगी ।
यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) 9 जनवरी तथा 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
कोरबा से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) 11 जनवरी तथा 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली रक्सौल स्पेशल  एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) 30 दिसंबर, 6 जनवरी तथा 13 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी ।
रक्सौल से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) 2 जनवरी, 9 जनवरी तथा 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
पटना से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) 1 जनवरी, 3 जनवरी, 8 जनवरी और 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255)  3 जनवरी और 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली पटना स्पेशल  एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) 5 जनवरी और 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
इनके अतिरिक्त 31 दिसंबर तथा 7 जनवरी को बिलासपुर से प्रारंभ  होने वाली चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12851) अपने निर्धारित मार्ग  के बदले परिवर्तित मार्ग  बिलासपुर – रायपुर – लखौली- विजीनगरम -दुववाड़ा- विजयवाड़ा मार्ग  से चलेगी।  इसी तरह 1 जनवरी और 8 जनवरी को चेन्नई सेंट्रल से प्रारम्भ होने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12852) अपने निर्धारित मार्ग  के बदले परिवर्तित मार्ग  विजयवाड़ा – -दुववाड़ा- विजीनगरम – लखौली – रायपुर-  बिलासपुर मार्ग से चलेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here