देशभर की संस्कृति को रेलवे ने समेटा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में

बिलासपुर। शहर के  नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट आडिटोरियम  में 28 और 29 नवंबर तक   “अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता-2019” रखी गई। प्रतियोगिता के एकल शास्त्रीय नृत्य में चितरंजन लोकोमोटिव वर्कशाप के प्रतिभागी एवं समूह लोक नृत्य में मध्य रेलवे, मुंबई की टीम को प्रथम स्थान मिला।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह रेलवे बोर्ड के कार्मिक सदस्य मनोज पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में और रेलवे जोन दपूमरे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी के मुख्य आतिथ्य में आज 29 नवंबर को सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम
अखिल भारतीय स्तर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यह स्पर्धा आयोजित की थी।

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के अलग-अलग 16 जोन एवं पांच उत्पादन इकाई तथा मेट्रो रेलवे कोलकाता की टीम ने भाग लिया।

28 नवंबर को एकल सांस्कृतिक नृत्य में 19 प्रतिभागियों ने और 29 नवंबर को समूह लोक नृत्य में 19 टीमों ने अपनी नृत्य कला की प्रस्तुति दी । इस पूरी प्रतियोगिता के दौरान 22 अलग-अलग रेलवे के लगभग 371 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता के दौरान आज प्रथम पाली में समूह लोक नृत्य में अलग-अलग रेलवे के 19 टीमों ने अवधी, बिहू, कालबेलिया, रासलीला जैसे नृत्यों की प्रस्तुति दी ।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि  पांडेय ने  कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे न सिर्फ रेल परिचालन एवं लोडिंग में बल्कि सांस्कृतिक क्रियाकलापो में भी अग्रिम पंक्ति पर है। इस प्रकार के आयोजनों से देश के अलग-अलग जगहों की संस्कृतियों को भी जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त होता हैं ।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here