गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अमरकंटक स्थित नर्मदा मैय्या मंदिर और जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां नर्मदा और भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था

रविवार को विजय शर्मा ने अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था और कांवड़ियों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होंने अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक की 150 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

यात्रा के दौरान 15 से अधिक स्थानों पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के लिए 4 पुलिस पेट्रोलिंग टीमें और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की ड्यूटी भी सुनिश्चित की गई है।

भोजन और ठहरने की सुविधाएं

कांवड़ियों के लिए 20 से अधिक स्थानों पर ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। मृत्युंजय आश्रम में निःशुल्क भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है, जिसमें दाल-भात, सब्जी, मिठाई जैसे खीर, पुड़ी और हलवा शामिल हैं। इन व्यवस्थाओं की निगरानी में बोलबम समन्वय समिति और स्थानीय अधिकारी सक्रिय हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here