बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने बिलासपुर शहरी क्षेत्र में स्थित शासकीय एवं नजूल भूमि की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। इस जांच टीम का नेतृत्व एसडीएम बिलासपुर करेंगे। टीम में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 9 दल बनाए गए हैं, जो विस्तृत रूप से भू-अभिलेख की जांच करेंगे और 15 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

जांच का मुख्य उद्देश्य शासकीय और नजूल भूमि का मिशल बंदोबस्त एवं अधिकार अभिलेख से भौतिक सत्यापन करना है। इसके आधार पर भूमि के वर्तमान अभिलेखों की स्थिति और भूमि स्वामी के दर्ज होने के कारणों का विवरण प्रस्तुत करना होगा। हर टीम अपने निर्धारित क्षेत्र में जाकर सर्वेक्षण और भौतिक सत्यापन का कार्य करेगी।

प्रत्येक जांच टीम में पांच सदस्य होंगे, जिनका नेतृत्व संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी करेंगे। टीम में नगर निगम के जोन अफसर, राजस्व निरीक्षक, और हलका पटवारी शामिल होंगे। कलेक्टर ने जांच के दौरान उन मामलों की भी छानबीन के निर्देश दिए हैं, जिनमें प्रतिबंध के बावजूद पंजीयन किए गए हैं। इस आधार पर उप पंजीयक के खिलाफ कार्रवाई का ठोस प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर कॉन्फरेंस में दिए गए निर्देशों के अनुसार, कलेक्टर ने टीएल बैठक में राजस्व मामलों को लेकर कड़ा रुख अपनाया और स्पष्ट किया कि गड़बड़ी करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here