बिलासपुरदुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा देने के लिए बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु)-बिलासपुर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का कुल 22 फेरों के लिए संचालन किया जाएगा।

ट्रेन नंबर और संचालन की तिथियां

  • गाड़ी संख्या 08261 (बिलासपुर-यलहंका फेस्टिवल स्पेशल)
    • प्रस्थान: बिलासपुर से हर मंगलवार सुबह 11:00 बजे
    • आगमन: अगले दिन बुधवार शाम 7:00 बजे यलहंका पहुंचेगी
    • यह सेवा 9 सितंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 08262 (यलहंका-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल)
    • प्रस्थान: यलहंका से हर बुधवार रात 9:00 बजे
    • आगमन: तीसरे दिन शुक्रवार सुबह 5:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी
    • यह सेवा 10 सितंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

स्टॉपेज सभी प्रमुख स्टेशनों पर 

दोनों गाड़ियों का ठहराव बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया सहित मार्ग के अन्य प्रमुख स्टेशनों में होगा।

कोच संरचना

इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं –

  • 01 एसएलआरडी
  • 03 सामान्य
  • 04 स्लीपर
  • 02 एसी-III इकोनॉमी
  • 08 एसी-III
  • 01 एसी-II
  • 01 जनरेटर कार

25 हजार कंफर्म बर्थ मिलेंगे 

इस स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को लगभग 25 हजार कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पहल त्योहारों के दौरान भीड़ कम करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here